हैपी बर्थडे वसीम जाफर

 

मुंबई। वसीम जाफर आज 16 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1978 में मुंबई में जन्मे वसीम फिलहाल रणजी ट्रोफी में विदर्भ टीम से खेलते हैं। पिछले दो सीजनों में उन्होंने टीम को लगातार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इंटरनैशनल क्रिकेट में जब रेकॉर्ड की बात आती है तो सचिन का जिक्र जरूर होता है। उसी तरह भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट वसीम जाफर के बगैर अधूरा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। वह प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम को बल्लेबाजी का गुर सिखाते दिखेंगे।भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। वह प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम को बल्लेबाजी का गुर सिखाते दिखेंगे।