नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (27 फरवरी) को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ताहिर की फैक्ट्री को सील कर दिया है। आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा (26) के परिवार ने ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है। इस पर गीतकार जावेद अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हुए जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान कई लोग मारे गए, कई घायल हुए, कई घर जलकर खाक हो गए, कई लोग बेसहारा हो गए, काफी सारी दुकानों को लूट लिया गया... लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक मकान को सील किया है और उसके मालिक को खोज रही है। इत्तेफाक से उसका नाम ताहिर है। इस कार्रवाई की निरंतरता पर दिल्ली पुलिस को शाबाशी। न्यूज एजेंसी के अनुसार, ताहिर हुसैन की जिस फैक्ट्री को सील किया गया है, वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में थी। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम यह कार्रवाई की। खुफिया ब्यूरो (आईबी) के मारे गए कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या के पीछे हाथ होने का आरोप लगाया है।
ताहिर पर कार्रवाई पर जावेद अख्तर ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप